MP : सरकार की नई तैयारी, सुशासन की दिशा में नए प्रयास, प्रस्ताव तैयार, सभी जिलों को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने एक नई तैयारी शुरू की है। जिसके तहत फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint scanner) लगाने का प्रस्ताव (proposal)  तैयार किया गया है। इससे एक तरफ जहां प्रदेश में सुशासन की व्यवस्था को सूचित किया जाएगा। दूसरी तरफ हर जिले को इसका लाभ मिलेगा। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) को पुलिस मुख्यालय (PHQ) द्वारा एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।

जारी प्रस्ताव के मुताबिक 1000 थानों में यह नया सिस्टम लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। जिसके जरिए पुलिस हर बदमाश और चोरों के फिंगरप्रिंट का रिकॉर्ड रखेगी और फिंगरप्रिंट मिलान के हाईटेक सिस्टम नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट एडिफिकेशन सिस्टम के तहत अपराधियों की पहचान करेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi