MP : सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, विभाग ने समितियों के लिए तय की लिमिट, मिलेगा लाभ

farmers news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) को एक और बड़ी राहत दी गई है। दरअसल अब किसानों से समिति मनमाना ब्याज शुल्क (interest charge) नहीं वसूल पाएगी। इस पर नकेल कसने की तैयारी कर ली गई है। सहकारिता विभाग (cooperative Department) ने इस मामले में बड़ा फैसला लिया है। जिसका फायदा निश्चित ही लाखों किसानों को होगा।

दरअसल सहकारी समिति द्वारा किसानों से अधिक दंड ब्याज 4% तक वसूला जा रहा है। जिसके बाद मनमानी ब्याज से किसानों को छुटकारा देने के लिए सहकारिता विभाग ने दंड ब्याज की लिमिट तय कर दी है। सहकारिता विभाग का कहना है कि अब सहकारी समितियां अधिकतम 2% की सीमा पर ही दंड ब्याज किसानों से वसूल सकेगी। इतना ही नहीं सहकारिता विभाग ने सभी सहकारी संस्थाओं को निर्देश भी दिए हैं कि किसी भी सूरत में किसी भी किसानों से 2% से अधिक ब्याज दंड नहीं लिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi