गुना, डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार को आय से अधिक मामले में गुना जिले में लोकायुक्त द्वारा (Guna lokayukt) बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल गुना (guna) जिले की आरोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) के सहायक नेत्र चिकित्सक (assistant eye doctor) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया। जिसका बाद लोकायुक्त टीम (lokayukt team) ने उनके 2 घर पर एक साथ दबिश दी है।
मंगलवार सुबह लोकायुक्त टीम द्वारा गुना स्थिति ख्यावदा कॉलोनी में उनके निवास और घटावदा गांव में स्थित घर पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की गई। दो जगह हुई एक साथ कार्रवाई में लोकायुक्त टीआई राघवेंद्र ऋषि ईश्वर ने बताया कि 2 टीम आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है। चल-अचल संपत्ति में पैसा निवेश की जानकारी ली जा रही है।
सहायक नेत्र चिकित्सक के पी रघुवंशी के घर पर लोकायुक्त छापे मारे दोनों ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अगर कार्रवाई के बाद ही मामले का पता चल पाएगा। हालांकि कार्यवाही पूरी होने के बाद छापामार कार्रवाई में भारी संपत्ति उजागर होने की संभावना है।