हनुमान चालीसा विवाद : राणा दंपति को बड़ा झटका, भेजे गए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, राजद्रोह का आरोप

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। Hanuman chalisa controversy मामले में राणा दंपति की मुश्किल बढ़ गई है। दरअसल अदालत ने उन्हें 14 दिन की हिरासत (judicial custody) में भेज दिया। इसके साथ ही साथ उन पर राजद्रोह के भी आरोप लगाए गए हैं। यह मामला हनुमान चालीसा की जाप को लेकर उठा है। जिसमें सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav thackeray) के मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर बयान दिया था। जिस पर विवाद खड़ा हो गया था।

अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को रविवार को मुंबई में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नवनीत राणा – रवि राणा दंपति को शनिवार को मुख्यमंत्री को चेतावनी देने के बाद जनता को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार (arrest) किया गया था कि वे बांद्रा, मातोश्री में उनके घर के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का जाप करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi