बेधड़क खाएं पीले दिखने वाले फल और सब्जियां, खूब बढ़ेगी इम्यूनिटी और बनेगी सेहत

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। बच्चों के न्यूट्रिशन (Nutrition for good health) की बात आती है तो मां हमेशा एक ही बात कहती सुनाई देती है, हरी सब्जियां खाया करो। हरी सब्जियों के फायदे तो सब जानते हैं, पर, दूसरे रंग के फल और सब्जियों को इग्नोर कर देते हैं।

आज हम आपको बताते हैं हरे रंग के अलावा किस रंग के फल और सब्जियां सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं। आपको जिस सब्जी या फल का रंग पीला या उसके आसपास का भी दिखे तो उसे खाने से गुरेज न करें, क्योंकि इस रंग के फल और सब्जी भी गुणों की खान होते हैं, खासतौर से हार्ट और डायबिटीज के लिए ये काफी फायेदमंद हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi