MP में सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य व्यवस्था, CM शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश, सभी जिलों को मिलेगा लाभ

mp news, shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में स्वास्थ्य सेवाओं (health services) को सुदृढ़ करने के लिए सीएम शिवराज ने दी है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में आवश्यक है। मंत्रालय की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य सेवा में औषधि, जांच, परीक्षण सेवा और ब्लड बैंक सहित अन्य के विकास पर फोकस किया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने कहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधो-संरचनात्मक विकास के साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के अभियान को भी तेज किया जाए। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाइयाँ दें। अस्पतालों को बेहतर बनाने के लिए समर्थ व्यक्तियों से स्वैच्छिक सहयोग प्राप्त किया जाए। स्वास्थ्य संस्थाओं को दान देने और जन-भागीदारी होने से उनके प्रति भावनात्मक जुड़ाव भी हो जाता है।

आगामी कुछ माह में स्वास्थ्य संस्थाओं का रंग-रूप बदल कर उदाहरण प्रस्तुत करें। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि प्रदेश में डायलिसिस और कैंसर रोग की नई उपचार सेवाओं के विकास का प्रयास है। स्वास्थ्य संस्थाओं में औषधियों, जाँच परीक्षण सेवाओं, ब्लड बैंक और स्टोरेज की व्यवस्था को अधिक मजबूत करने, टेलीमेडिसन के विस्तार और हितग्राहीमूलक सुविधाओं के विकास पर फोकस किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में सी.टी. स्केन जाँच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi