पीरियड्स में इन चीजों का इस्तेमाल करें या न करें, जाने इनसे जुड़े मिथ्स और कुछ खास तथ्य

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। पीरियड्स (periods) के समय से जुड़े हुए ही कई मिथ्स (myths) हैं। इन दिनों साफ सफाई, हाइजीन (hygiene) और healthy Life से जुड़े भी सबके अपने अलग अलग तर्क होते हैं। आमतौर पर लड़कियां इन दिनों में सेनेटरी पेड्स (sanitary pads) का उपयोग ही करती हैं। इसका एक विकल्प टैम्पोन्स और मेंस्ट्रुअल कप्स (menstrual cups) भी हैं। लेकिन कई तरह के मिथ्स के चलते इन्हें आजमाने से बचने की कोशिश रहती है।

जबकि मेंस्ट्रुअल कप एक सुरक्षित तरीका माना जाता है, जो सेनेटरी पेड्स की तुलना में किफायती भी है। इसके बावजूद कई तरह की भ्रांतियों का शिकार होकर लड़कियां और महिलाएं इसके इस्तेमाल से बचती हैं। ऐसी ही कुछ भ्रांतियों के बारे में आपको बताते हैं और उनकी सच्चाई भी जाने।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi