Mon, Dec 22, 2025

IAS Transfer 2023 : 9 आईएएस समेत कई अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
IAS Transfer 2023 : 9 आईएएस समेत कई अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट

IAS HCS Transfer 2023: हरियाणा में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में नए साल में एक बार फिर हरियाणा सरकार ने कई अफसरों को इधर उधर किया गया है।  हरियाणा सरकार ने 9 आईएएस और 10 एचसीएस के तबादले किए है।इस संंबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

 

यहां देखें किसका कहां हुआ तबादला

  • डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक फूलचंद मीणा को गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त और जीएमडीए का ओएसडी नियुक्त किया है।
  • रिपुदमन सिंह ढिल्लों को सामाजिक विभाग निदेशक, अनुसूचित जातियों के कल्याण और पिछड़े सचिव के साथ अनुसूचित निगम के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
  • मुकेश कुमार आहूजा को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का मुख्य प्रशासक और हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक।
  • प्रभजोत सिंह को एनएचएम के विशेष सचिव के साथ निदेशक रोजगार और विशेष सचिव रोजगार विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
  • राजनारायण कौशिक को यूएचबीवीएन का प्रबंध निदेशक, अमित खत्री को डीएचबीवीएन का प्रबंध निदेशक, यशेंद्र सिंह को परिवहन आयुक्त नियुक्त किया है।
  • आईएएस प्रदीप सिंह को एसडीएम गुरुग्राम।
  • आईएएस दीपक को एसडीएम लोहारू
  • एचसीएस वंदना को अतिरिक्त निदेशक आयुष।
  • निशू सिंगल को अतिरिक्त निदेशक सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इंटरप्राइजेज।
  • जितेंद्र कुमार को संपदा अधिकारी गुरुग्राम,
  • संजीव कुमार को एसडीएम पटौदी।
  • अनुपम मलिक को एसडीएम गन्नौर का अतिरिक्त प्रभार.
  • शिखा को नगर निगम फरीदाबाद का संयुक्त आयुक्त।
  • रणवीर सिंह को एसडीएम फिरोजपुर झिरका।
  • सिद्धार्थ दहिया को सीटीएम नूंह के साथ एसडीएम तावडू का अतिरिक्त प्रभार।
  • पुल्कित मल्होत्रा को पानीपत संपदा अधिकारी, अमित मान को सीटीएम फरीदाबाद नियुक्त किया गया है।