IMD Alert : गुजरात-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग की चेतावनी, 16 जुलाई से बदलेगा पूर्वोत्तर भारत का मौसम

weather

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में कल झमाझम बारिश (rain) देखने को मिली है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  में मौसम विभाग (weather department) ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने अपने अलर्ट (IMD Alert) में कई राज्य में गरज़ चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मध्य प्रदेश गुजरात छत्तीसगढ़ के अलावा गोवा और महाराष्ट्र में भी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

हालांकि बिहार में अभी 4 दिन तक बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा यूपी में भी बारिश की संभावना कम है। इधर गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है। मंगलवार को बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति हो गई। हालांकि झारखंड में भी बारिश का दौर जारी है बुधवार को भी राजधानी रांची में बारिश देखने को मिली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi