IMD Alert : 13 राज्यों में 14 नवंबर तक बारिश की चेतावनी, पश्चिम विक्षोभ सक्रिय, ऑरेंज अलर्ट जारी, पर्वतों पर तेज हुई बर्फबारी

IMD

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश के मौसम (weather) के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। दक्षिण के राज्य में लगातार बारिश (rain) से लोग परेशान है। वही IMD Alert के मुताबिक उत्तर और मध्य भारत में गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने के कारण 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुजरात राजस्थान हरियाणा पंजाब सहित राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां बौछार पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

दूसरी तरफ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी का दौर देखने को मिलेगा। पहाड़ी राज्य में कई दिन से बर्फबारी जारी है। अगर बारिश तेज हो गई है। जिसके कारण कई इलाकों में तापमान का पारा गिरकर शून्य से नीचे – पहुंच गया है। वहीं बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गई है और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi