किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 29 जुलाई से पहले पूरा करें काम, मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ

cg farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के लाखों किसानों (MP Farmers) के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Crop insurance scheme) के तहत मध्य प्रदेश के किसानों के खतरों का मिलान किया जा रहा है। मिलान करने के बाद किसानों को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसल बीमा राशि (crop insurance amount) समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। पीएम फसल योजना के तहत खरीफ और रबी की फसलों की बीमा करने बैंकों द्वारा किसानों के बैंक खाते से प्रीमियम राशि काटे जाने की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है। 31 जुलाई तक इस कार्य को पूरा किया जाएगा।

वहीं किसान कल्याण और कृषि विकास उपसंचालक एसके निगम द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया कि किसान बोई गई वास्तविक फसल की जानकारी 29 जुलाई तक उपलब्ध करा सके। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर विस्तृत जानकारी देते हुए किसान कल्याण कृषि विकास के उपसंचालक एसके निगम ने कहा कि यदि कोई ऋण में संलिप्त किसान इस योजना से बाहर निकलना चाहते हैं तो प्रीमियम काटे जाने की अंतिम तिथि के 7 दिन पहले यानि 24 जुलाई तक किसानों संबंधित बैंक को लिखित में अपनी सहमति या घोषणा पत्र उपलब्ध करवा सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi