शासकीय कर्मचारी-चिकित्सकों के लिए अच्छी खबर, 3 वर्ष बढ़ सकती है सेवानिवृत्त आयु, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

employees news

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के शासकीय कर्मचारी-चिकित्सकों (Employees-doctors) के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल मेडिकल कॉलेज में पदस्थ चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु (Retirement Age) के संबंध में अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने सरकार को नोटिस जारी कर दिया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारियों चिकित्सकों के सेवानिवृत्ति आयु को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। माना जा रहा है कि जल्दी ही डॉक्टरों की उम्र में 3 वर्ष की वृद्धि देखी जाएगी।

इससे पहले मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर की तरह ही आयुष विभाग के चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किए जाने को लेकर अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी। जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी पर सरकार को नोटिस जारी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब करते हुए कहा कि जब अन्य क्षेत्र के डॉक्टरों के रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष किए गए हैं। ऐसे में आयुष डॉक्टरों की उम्र सीमा में वृद्धि क्यों नहीं निर्धारित की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi