भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश, पश्चिम रेलवे (Indian railway) से यात्रा का प्लान बना रहे पैसेंजर (Rail Passengers) के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल (Ratlam Division) द्वारा उज्जैन से भोपाल आने वाले यात्रियों को बड़ा झटका दिया गया है। उज्जैन से भोपाल की तरफ आने वाले दो ट्रेनों को निरस्त (Train canceled) कर दिया गया है। वहीं यात्रियों को सलाह दी जाती है कि प्लान तैयार करने से पहले एक बार ट्रेन के लिस्ट को अवश्य चेक कर ले।
जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उसमें दाहोद भोपाल एक्सप्रेस और दूसरी भोपाल अंबेडकरनगर एक्सप्रेस शामिल है। इस मामले में जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन भोपाल Junction के जबरी पारबती स्टेशन के बीच कार्य चल रहा है। दरअसल इन दोनों स्टेशन के बीच इंजीनियरिंग संबंधित काम के कारण गुरुवार 10 फरवरी को 5:00 घंटे का मेगा ब्लॉक तैयार किया गया है। जिसके कारण इन 2 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया।
MP School : 9वीं-11वीं के छात्रों के लिये बड़ी ख़बर, Time Table जारी, इस दिन से होंगी परीक्षाएं
बता दें कि भोपाल दाहोद एक्सप्रेस गुरुवार को उज्जैन स्टेशन पर पहुंचेगी और उज्जैन और भोपाल के बीच निरस्त रहेगी जबकि भोपाल अंबेडकरनगर एक्सप्रेस गुरुवार को निरस्त कर दी गई है। इससे पहले पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के लिए यात्रियों को बड़ी सुविधा देने के लिए रीमॉडलिंग का काम तैयार किया जा रहा था। जिसके लिए अब सीआरएस यानी कि पश्चिम रेलवे के संरक्षा आयुक्त ने ना कर दी है।
वही काम के लिए तैयार किए गए नक्शे को वापस सीआरएस ने रेलवे बोर्ड को भेज दिए हैं। बता दें कि इस काम को समय सीमा के अंदर अक्टूबर महीने तक पूरा करना था। करीबन 5 साल से चालू इस काम को अब तक पूरा नहीं किया जा चुका है। वहीं इससे मिलने वाले लाभ से रेल यात्री वंचित है।