Tokyo Olympics: लवलीना ने हारकर भी भारत को दिलाया तीसरा पदक, ‘ब्रॉन्ज’ जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है। बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का कोकूगीकन एरिना में विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज से सेमीफाइनल (Semi-final) मुकाबला हुआ जिसमें उनको 5-0 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन सेमीफाइनल खेलने के चलते उनको ब्रॉन्ज (Bronze) मेडल दिया जाएगा। टोक्यो ओलिंपिक में भारत के नाम अब तक तीन पदक हो गए हैं। इससे पहले मीराबाई चानु ने रजत पदक, पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता है वहीं अब लवलीना बोरगोहेन ने भी कांस्य पदक जीत लिया है। आपको बता दें कि लवलीना भारत की तीसरी मुक्केबाज हैं। लवलीना ने शानदार तरीके से गेम को खेला और अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। लवलीना के कांस्य पदक जीतने पर पीएम मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की।

Tokyo Olympics: लवलीना ने हारकर भी भारत को दिलाया तीसरा पदक, 'ब्रॉन्ज' जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar