MP रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन ट्रेनों में लगे एक्स्ट्रा कोच, 7 मार्च को आएगी भारत दर्शन ट्रेन

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रेल यात्री कृपया (Indian Railways IRCTC) ध्यान दें…मध्य प्रदेश (MP News) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। पश्चिम रेलवे ने रतलाम रेल मंडल से जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस समेत 11 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा दिए है। दोनों जोधपुर ट्रेनों में जनरल के 3-3 कोच लगाए जाएंगे।इसमें 2 जोड़ी ट्रेने इंदौर की और दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस, उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस सहित मंडल से होकर आने-जाने वाली अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

MP News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CMO निलंबित, BMO-ANM और CHO समेत 51 को नोटिस

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) द्वारा संचालित भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन 7 और 22 मार्च 2022 को ग्वालियर आएगी। 22 फरवरी 2022 को  तीर्थ यात्रियों के लिए भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन “श्री रामायण यात्रा” आईआरसीटीसी द्वारा साबरमती स्टेशन से रवाना हुई है, जो भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी। अयोध्या, काशी कारीडोर, गंगासागर और जगन्नाथपुरी के लिए आगरा से संचालित की जा रही यह भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को ग्वालियर आएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)