भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रीगण (Indian Railways IRCTC) कृपया ध्यान दीजिए… मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है।रतलाम-मथुरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो साल बाद फिर से शुरू कर दिया गया है।खास बात ये है कि रतलाम-कोटा मेमू के रैक से ही कोटा-मथुरा मेमू को शुरु किया गया है।यह पूरी अनारक्षित ट्रेन अभी एक्सप्रेस के रुप में चलेगी लेकिन रास्ते में सभी स्टेशनों पर भी रुकेगी।ट्रेन संख्या 19109 कोटा-मथुरा मेमू एक्सप्रेस सोमवार शाम रवाना हुई है जो देर रात मथुरा पहुंची।
स्व सहायता समूहों को आज सीएम शिवराज देंगे 300 करोड़ की सौगात, ऐसे मिलेगा लाभ
इसके अलावा ट्रेन 19110 मथुरा-कोटा आज 8 फरवरी से सुबह 5 बजे मथुरा से रवाना हुई है, जो दोपहर 1ः30 बजे कोटा पहुंचेगी।भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस,रानीकमलापति से संतरागाछ़ी के बीच चलने वाली हमसफर, उदयपुर-शालीमार, दुर्ग-निजामुद्दीन और दुर्ग-नवतनगा समेत एक दर्जन ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में सफर करने वाले लगभग 10 हजार से ज्यादा यात्री के रिजर्वेशन रद्द किए गए हैं। रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी (शुक्रवार) को हैदराबाद स्टेशन से रात 8.20 बजे रवाना होगी। 12 फरवरी को रतलाम मंडल के उज्जैन, रतलाम , मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ होते हुए 13 फरवरी को सुबह 5:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।ट्रेन में तीन सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।इस स्पेशल ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।
यूपी चुनाव से पहले मप्र सरकार अलर्ट! कलेक्टरों को ये निर्देश जारी, इन पर रहेगा प्रतिबंध
वही गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 फरवरी (रविवार) को जयपुर स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी।यह रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम एवं उज्जैन होते हुए 15 फरवरी को रात 1 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सिंकदराबाद जं., कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, पूर्णा जं., बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला जं., मलकापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर जं. एवं फूलेरा जक्शन स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन में 3 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 स्लीपर एवं 2 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
फरवरी में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस आज मंगलवार 8 फरवरी से 12 फरवरी तक। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 फरवरी से 13 फरवरी तक।
- गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 फरवरी। गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी
- गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी। गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी।
- जबलपुर रूट से होकर जाने वाली बलसाड़-पुरी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22909-10 10 और 13 फरवरी को रद्द रहेगी। यह ट्रेन जबलपुर से होकर कटनी और पिपरिया जाती है।
- गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस बुधवार 9 फरवरी तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन :- गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन 10 फरवरी 2022 तक (15 ट्रिप) और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन (15 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस बुधवार 9 फरवरी। गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस गुरूवार 10 फरवरी।
- गाड़ी संख्या 20971-72 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 12 और 13 फरवरी को रद्द।
- गाड़ी संख्या 22867-68 दुर्ग-निज़ामुद्दीन हमसफर 11 और 12 फरवरी को रद्द।
- गाड़ी संख्या 18201-02 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस 9 और 11 फरवरी को रद्द।
- 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस 08 से15 फरवरी तक। 11447 जबलपुर- हावड़ा एक्सप्रेस 06 से 13 फरवरी तक।
- 22165 भोपाल- सिंगरौली एक्सप्रेस 09 और 12 फरवरी। 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 08,10 और 15 फरवरी
- 22167 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 06 और 13 फरवरी। 22168 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस 07 और 14 फरवरी
- 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस 14 फरवरी। 13350 पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस 13 फरवरी तक चोपन से चलेगी।