MP News: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 7 फरवरी तक रद्द, ये ट्रेनें भी कैंसिल, देखें शेड्यूल-रूट

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सभी रेल यात्री (Indian Railways IRCTC) कृपया ध्यान दें… मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Rail Passengers) से होकर जाने वाली  भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस अभी नहीं चलेगी, इसके लिए यात्रियों को एक हफ्ते का और इंतजार करना पड़ेगा। अब यह 7 और 8 फरवरी तक दोनों तरफ से नहीं चलेगी।

MP Transfer : राज्य शासन ने इस अधिकारी को दी नई जिम्मेदारी

पहले गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस को 30 जनवरी और बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस को 31 जनवरी तक रद्द  किया गया था लेकिन अब रुपोंद स्टेशन पर 1 फरवरी से 4 फरवरी तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं 5 फरवरी से 8 फरवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग के चलते इन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।

गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 7 फरवरी तथा गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 8 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। पहले गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जनवरी से 30 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 23 जनवरी से 31 जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त थी।

कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर आया बड़ा अपडेट, जल्द खाते में आएंगे 2.18 लाख!

खास बात ये है कि जिन यात्रियों ने संबंधित ट्रेनों के टिकट ऑनलाइन बुक कराए थे, रेलवे उन्हें किराया वापस कर रहा है।वही रेलवे के टिकट काउंटरों से टिकट बुक कराने वाले रेलवे काउंटरों से ही किराया वापस ले सकेंगे।वही रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

फरवरी में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  •  20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसका रूट पमरे के सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों तक रहता है।
  • ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 2 फरवरी को व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 3 फरवरी को रद्द की जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस  06 फरवरी 2022 तक (2 ट्रिप)।
  • गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस सोमवार 07 फरवरी 2022 तक (2 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 फरवरी। गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी
  • गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी। गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी
  • गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी। गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (गुना-मालखेड़ी-सागर) 5 फरवरी को व ट्रेन 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (वाया सागर-मालखेड़ी-गुना) 6 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन :- गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन 10 फरवरी 2022 तक (15 ट्रिप) और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन (15 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News