MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

IPS Transfer : फिर हुए 27 अधिकारियों के तबादले, कई जिलों एसपी बदले, जानें किसे कहां मिली तैनाती?

Written by:Pooja Khodani
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक,अभिषेक आनंद को हटाकर विनोद कुमार को मंदसौर का नया एसपी और मृगाखी डेका की जगह ऋषिकेश मीणा को नया एसपी बनाया गया है।
IPS Transfer : फिर हुए 27 अधिकारियों के तबादले, कई जिलों एसपी बदले, जानें किसे कहां मिली तैनाती?

मध्य प्रदेश और ओडिशा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।एक तरफ एमपी की मोहन यादव सरकार ने 9 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें दो जिलों मंदसौर और नरसिंहपुर के एसपी भी बदले गए हैं।वही दूसरी तरफ ओडिशा की मोहन माझी सरकार ने 17 आईपीएस और एक ओएएस अफसर को इधर से उधर किया है।पुरी, खुर्दा, बालेश्वर, कटक (ग्रामीण), जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, नुआपड़ा और झारसुगुड़ा के एसपी का तबादला किया है।

मध्य प्रदेश आईएपीएस तबादले

  1. विनोद कुमार को मंदसौर एसपी
  2. ऋषिकेश मीणा को नरसिंहपुर एसपी
  3. अभिषेक रंजन को उज्जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
  4. मयूर खंडेलवाल को भोपाल की नगरीय पुलिस में जोन-4 का पुलिस उपायुक्त
  5. आनंद कलगी को जोन-4 शहरी पुलिस इंदौर का पुलिस उपायुक्त
  6. कृष्ण लाल चंदानी को इंदौर के जोन-1 में पुलिस उपायुक्त
  7. जितेंद्र सिंह पवार को पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस जिला भोपाल ।
  8. मृगाखी डेका को पुलिस मुख्यालय में एआईजी ।
  9. अभिषेक आनंद को एसएएफ, इंदौर की पहली बटालियन में सेनानायक

ओडिशा आईपीएस तबादले

  • डॉ. संतोष बाला : निदेशक, एससीआरबी और निदेशक, एसएफएसएल, बीबीएसआर के अतिरिक्त प्रभार से निदेशक, एसएफएसएल
  • एस. प्रवीण कुमार : पुलिस महानिरीक्षक, सीआर, ओडिशा, कटक से पुलिस महानिरीक्षक, प्रोविजनिंग
  • गजभिये सतीश कुमार ईश्वरदास: एसपीएचक्यू में रिपोर्ट किए गए से पुलिस महानिरीक्षक, विशेष सशस्त्र पुलिस
  • संजय कुमार कौशल : पुलिस महानिरीक्षक, सतर्कता संगठन से पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध शाखा
  • अविनाश कुमार: पुलिस महानिरीक्षक, एसएपी, बीबीएसआर से निदेशक, राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
  • डॉ. सत्यजीत नाइक: पुलिस उपमहानिरीक्षक, पूर्वी क्षेत्र, बालासोर से पुलिस उपमहानिरीक्षक, मध्य क्षेत्र
  • पिनाक मिश्रा : पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुरी से पुलिस उपमहानिरीक्षक, पूर्वी क्षेत्र
  • परमार स्मित पुरुषोत्तमदास: पुलिस उपमहानिरीक्षक, झारसुगुड़ा से पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध शाखा
  • विवेकानंद शर्मा : पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेलवे, ओडिशा, कटक से पुलिस उपमहानिरीक्षक, खुर्दा
  • प्रतीक सिंह : एस.पी कटक (ग्रामीण) से एस.पी पुरी
  • प्रत्यूष दिवाकर : एस.पी, सुंदरगढ़ से एस.पी, बालासोर
  • विनित अग्रवाल : ओएसडी, राज्य पुलिस मुख्यालय, बालासोर से एस.पी., कटक
  • राज प्रसाद : एस.पी., बालासोर से एस.पी, विशेष शाखा
  • गुंडाला रेड्डी राघवेंद्र: एस.पी., नुआपाड़ा से एस.पी, झारसुगुड़ा
  • अंकित कुमार वर्मा: अपर से स्थानांतरित। डीसीपी, बीबीएसआर, यूपीडी से एसपी जगतसिंहपुर।
  • अमृतपाल सिंह : अतिरिक्त से स्थानांतरित। एसपी खुर्दा से एसपी नुआपाड़ा।
  • अमृतपाल कौर: अतिरिक्त से स्थानांतरित। डीसीपी, बीबीएसआर, यूपीडी से एसपी सुंदरगढ़।
  • भवानी शंकर उद्गाता: एसपी जगतसिंहपुर से एसपी रेलवे, कटक
  • सिद्धार्थ गजभिये को आरक्षी कैप्टन मुख्यालय से विशेष सशस्त्र पुलिस
  • अविनाश कुमार को एबोलाइट (ईस्टर्नल रेंज) और झारसुगुड़ा एसपी परमार स्मित को क्रोम जनरल स्पाइ

MP IPS Transfer

Odisha IPS Transfer