MP News: कर्मचारियों की मंत्री से मांग, जल्द हो भुगतान, हड़ताल की चेतावनी, सौंपा ज्ञापन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में अपनी मांगों को लेकर जननी एक्सप्रेस संचालक संघ (Janani Express Operator Association) ने हड़ताल की चेतावनी दी है। दरअसल जननी एक्सप्रेस संचालक ने आज उचित स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग  (Visvas sarang) को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो हड़ताल पर चले जाएंगे।

इस दौरान संचालन संघ का कहना है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के द्वारा 108 सेवा के निविदा प्रस्ताव में जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस वाहन की योग्यता को 90 हॉर्स पावर से बदलकर 80 हॉर्स पावर (horse power) कर दिया गया है। जो कि वर्तमान मापदंडों के अनुसार किसी भी कंपनी का कोई भी एंबुलेंस वाहन उपलब्ध नहीं है। इससे यह स्पष्ट रूप से जाहिर है कि उसी एकमात्र कंपनी को लाभ पहुंचाने हेतु मापदंड में बदलाव किया गया है। जिस पर अब संचालक संघ ने आपत्ति जताई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi