भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के गृह क्षेत्र में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत होने के मामले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। सरकार के तमाम दावों के बाद भी प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, वहीं अब इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
ये भी देखें- पहले सावन सोमवार पर उज्जैन में निकलेगी महाकाल की सवारी, सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं
कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा
वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि, शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन, मुरैना, भिंड, ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर जिले के खंकराई गांव में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की खबर सामने आयी है? प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति? पता नहीं शिवराज सरकार में माफिया कब गड़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे? प्रदेश में माफियाओं के हौसले बुलंद।
शिवराज सरकार में प्रदेश के उज्जैन , मूरैना , भिंड , ग्वालियर के बाद अब प्रदेश के मंदसौर ज़िले के खंकराई गाँव में ज़हरीली शराब से 3 लोगों की मौत व कुछ लोगों की गंभीर हालत की ख़बर सामने आयी है ?
प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र की यह स्थिति ?— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 25, 2021
ये भी पढ़ें- अपने ही मंत्री पर कांग्रेस विधायक का तंज- “आशाराम और राम रहीम से थोड़ा कम हमारा बाबा”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो, पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो, सीएम शिवराज की पूर्व की घोषणा अनुसार दोषियों व ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। गौरतलब है की मंदसौर से लेकर पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम खखराई में अवैध शराब पीने के बाद तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
मै सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो , पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो , शिवराज जी की पूर्व की घोषणा अनुसार दोषियों व ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 25, 2021
मामले आबकारी मंत्री ने जताई संवेदना
वहीं, घटना पर आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि खखराई की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने कलेक्टर और एसपी से इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा की है और जांच कर तत्काल दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। मैं हताहतों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। इस मामले में आबकारी एएसआई नरेंद्र डामोर को निलंबित किया गया है और आगे की कार्रवाई लगातार जारी है। इस घटना में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
— Jagdish Devda (मोदी का परिवार) (@JagdishDevdaBJP) July 25, 2021