Khandwa By-Election: पिता की राह पर आगे बढ़ रहे हर्षवर्धन सिंह चौहान, क्षेत्र में बढ़ी सक्रियता

देवास/बागली,  सोमेश उपाध्याय। खण्डवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa By-Election) के पहले ही राजनेताओं की हल चल तेज होने लगी है।लगातार सम्भावित प्रत्याशी मैदान संभाल रखा है। इसी बीच आज खण्डवा लोकसभा (khandwa loksabha) अंतर्गत आने वाली देवास जिले की बागली विधानसभा में दिवंगत सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान (nand kumar singh chauhan) के पुत्र व BJP प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हर्षवर्धन सिंह चौहान (Harshvardhan Singh Chauhan) ने प्रवास कर पुराने कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात करि व क्षेत्र के शोकाकुल परिवारों में पहुँच कर संवेदनाए व्यक्त की।

चौहान ने अपने दिवंगत पिता की राह पर चलते हुए समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। हालांकि उन्होंने उपचुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर अब तक कोई बयान भी नही दिया है। आज उन्होंने बागली में वाग्योग चेतना पीठम पहुँच कर मुकुंदमुनि प.रामाधार जी द्विवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पीठम के आचार्य प.कनिष्क द्विवेदी से मुलाक़ात की। ततपश्चात कोरोना कॉल में दिवगन्त हुए बागली-उदयनगर क्षेत्र के शोकाकुल परिवारो मे पहुँच कर अपनी संवेदनाए व्यक्त की। उसके पूर्व बागली भाजपा मंडल कार्यालय में अपने पिता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओ से मुलाकात की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi