Maharashtra Political Crisis : सियासी हलचल तेज, 25 विधायक हुए बागी, एकनाथ शिंदे-पवार का बड़ा बयान, जाने अपडेट

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। राजनीति की दशा और दिशा में कब परिवर्तन आ जाए, कहना बेहद कठिन है। ताजा मामला महाराष्ट्र (Maharashtra Political Crisis) से सामने आ रहा है। महाराष्ट्र की सत्ता में कई महीनों से उठापटक जारी था। हालांकि मामले कई बार बिगड़ते बिगड़ते लेकिन सोमवार को विधान परिषद चुनाव (legislative council election) के समय क्रॉस वोटिंग (cross voting) की आशंका जताई गई है। सूत्रों की माने महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक संजय कुटे गुजरात के सूरत स्थित ली मेरिडियन रिजॉर्ट पहुंच गए हैं। BJP सभी बागियों को अहमदाबाद ले जाने की पेशकश कर सकती है।

इसी बीच विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता पद से एकनाथ शिंदे हटाए गए। एकनाथ शिंदे ने गुप्त ट्वीट में कहा कि बालासाहेब की विचारधारा के साथ कभी विश्वासघात नहीं करूंगा। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं… बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi