Maharashtra Political Crisis : बागी विधायकों ने बिगाड़ा खेल, त्यागपत्र देने को तैयार उद्धव, लगाई यह शर्त…

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। बड़े घटना क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav thackeray) इस्तीफा (resign) देने के लिए तैयार है। हालांकि उद्धव ठाकरे ने एक शर्त रख दी है। महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि किसी को मेरा इस्तीफा चाहिए तो वह मेरे सामने आकर मेरा इस्तीफा मांग ले, मैंने इस्तीफा तैयार रखा है तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। इतना ही नहीं ठाकरे ने कहा कि मेरे बाद यदि कोई भी शिव सैनिक सीएम बनता है तो मुझे बेहद खुशी होगी। संकोच है तो फोन पर बात करे।

फेसबुक लाइव (Facebook Live) पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि संबोधन जनता की मदद से मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया। कोरोना काल मे जनता की जमकर सेवा की। देश के सर्वश्रेष्ठ 5 मुख्यमंत्रियों में शामिल रहा। बाला साहब (Bala saheb) की शिवसेना और आज की शिवसेना में क्या अंतर है। यह बाला साहब ठाकरे की ही शिवसेना है। शिव सेना हिंदुत्व से अलग हो ही नहीं सकती। शिवसेना और हिंदुत्व एक दूसरे के पूरक। इस बारे में विधानसभा में भी बात की थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi