Benefits of Matka Water: मटके का पानी पीने के अनेकों फायदे, जानिए एक्सपर्ट की राय

Sanjucta Pandit
Published on -
Matka Benefits

Benefits of Matka Water : शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। ऐसी चिलचिलाती धूप में आम जनता के कंठ को शीतलता प्रदान करने के लिए इंदौर की सड़कों पर इन दिनों लाल- काले मटको की बहार नजर आ रही है। जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। लोग अपनी पसंद के अनुसार, मटका खरीद रहे हैं। तो चलिए आज के इस स्पेशल रिपोर्ट में एक्सपर्ट डॉक्टर प्रदीप गोयल, सिविल सर्जन द्वारा मटका से पानी पीने के फायदे जानते हैं…

एक्सपर्ट ने दी ये जानकारी

गर्मियों में पानी पीना बहुत जरूरी है ताकि शरीर सही तरह से कार्य कर सके। अधिक तापमान के कारण शरीर से पानी की बहुत अधिक मात्रा निकलती है और उसे ठंडा रखने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है। आजकल अधिकतर लोग फ्रीज या डीपर में पानी रखकर पीते हैं जो कि काफी नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इसमें अलग-अलग तापमान होता है। जिसके कारण आपका गला खराब होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

इन बीमारियों से दिलाता है निजात

वहीं, मटका में रखे पानी का तापमान हमेशा एक जैसा होता है। जिससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा। यह आपके गले को ठंडक देने के साथ-साथ पेट को भी ठीक रखता है। इससे आपको लू, एसिडिटि, सर्दी-जुखाम, बल्ड प्रशेर आदि समस्याओं से भी बचाव होता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गर्मी से खुद को और परिवार को बचाने के लिए मटके के पानी को पीएं जो आपके शरीर के लाभदायक होगा।

इंदौर से शकील अंसारी की खास रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News