विकास पथ पर MP अग्रसर, जिलों को मिली सौगात, सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश- ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का होगा निर्माण, मिलेगा लाभ

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) को जल्द एक और बड़ा तोहफा दिया जाएगा। दरअसल प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों को हवाई सेवा (air service)  से जोड़ने की तैयारी पूरी की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश प्रगति पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। ग्वालियर में हवाई सेवा सहित एलिवेटेड रोड और अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि इंदौर के निकट देवास जिले के चाचौड़ा ग्राम में भी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है।

दरअसल मध्यप्रदेश में एलाइंस एयर कंपनी की दो उड़ान जबलपुर इंदौर जबलपुर और इंदौर ग्वालियर इंदौर को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश देश के मध्य स्थित है। जहां से तेज गति में किसी भी जगह पर पहुंचने के लिए स्थिति अनुकूल है। भौगोलिक अनुकूलता सहित उद्योग और पर्यटन के मामले में लगातार मध्य प्रदेश प्रगति कर रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi