मोदी सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा मौका, घर बैठे कमा सकते हैं 15 लाख रुपए, जाने डिटेल्स

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की मोदी सरकार (modi government)  ने घर बैठे युवाओं को सुनहरा मौका दिया है। दरअसल मोदी सरकार की इस प्रतियोगिता से जुड़कर युवा 15 लाख रुपए रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए उन्हें LOGO तैयार करना होगा या फिर Tagline बना कर देना होगा या फिर उन्हें संस्था के नाम सुझाव देने होंगे। ऐसा कर युवा घर बैठे 15 लाख रुपए जीत सकते हैं। My Gov India ने इस मामले में जानकारी दी है।

दरअसल केंद्रीय बजट 2021-22 (union budget 2021-22)  में यह घोषणा की गई थी कि एक विकास वित्तीय संस्थान (DFI) स्थापित करने की योजना है। जो बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण का काम करेगी। सरकार ने इस प्रयास में साथ देने वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत भर के नागरिकों को नई इकाई के लिए एक नाम सुझाव करने में मदद करने के लिए आमंत्रित किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi