नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 7th pay commission कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा मिल रहा है। इसी कड़ी में बैंकरों (bank employees) की लॉटरी भी लगती है। इससे देश के 8 लाख से ज्यादा बैंकरों और सपोर्टिंग स्टाफ को फायदा हुआ है।दिवाली से पहले सरकार ने उनके महंगाई भत्ते में इजाफा किया है। यह महंगाई भत्ता एक तिमाही के लिए जारी किया गया है। महंगाई भत्ता बढ़ाकर 30.38 फीसदी कर दिया गया है।
37 स्लैब बढ़े
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) के मुताबिक नवंबर, दिसंबर, जनवरी के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। इस बार महंगाई भत्ते में 37 स्लैब की बढ़ोतरी की गई है। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के लिए 30 स्लैब में वृद्धि की गई थी। यह बढ़ोतरी AIACPI (ऑल इंडिया एवरेज कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आंकड़े जारी होने के बाद आई है।
DA में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी
अधिसूचना के अनुसार औद्योगिक श्रमिकों के लिए जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए एआईएसीपीआई का औसत 8088.04 है। इससे डीए 397 स्लैब से बढ़कर 434 स्लैब (8088.04- 6352 = 1736.04/4 = 434 स्लैब) हो गया है। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2021 का डीए 397 स्लैब था। इन आंकड़ों के चलते बैंकरों और कर्मचारियों का डीए बढ़कर 30.38 फीसदी हो गया है. सरकारी बैंकरों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3% से अधिक की वृद्धि हुई है।
Read More: Petrol-Diesel: शिवराज ने भी दिया दीपावली का उपहार, आज से कम होगा VAT
बैंकरों का वेतन बढ़ेगा
सरकारी बैंक में कार्यरत एक परिवीक्षाधीन अधिकारी (बैंक पीओ) का वेतन 40,000 रुपये से 42,000 रुपये प्रति माह तक होता है। इसमें मूल वेतन का हिस्सा 27,620 रुपये प्रति माह है। डीए में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी से सैलरी में सीधी बढ़ोतरी हो रही है। पदोन्नति के बाद अधिकतम मूल वेतन 42,020 रुपये है। इस दौरान उन्हें 4 प्रमोशन मिलते हैं।
DA स्लैब की गणना कैसे की जाती है?
डीए 8088.04-6352 = 1736.04/4 = 434 स्लैब
पिछली तिमाही : 397
डीए में वृद्धि: 434-397 = 37 स्लैब (30.38%)