MP : 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को मिलेगा योजना का लाभ, पात्र को मिलेगा 2.5 लाख रुपए का अनुदान

honorarium hike

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में हितग्राहियों (MP Beneficiaries) को जल्द बड़ा तोहफा मिलेगा। दरअसल पात्र हितग्राहियों (eligible beneficiaries) को 1,15,000 प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) स्वीकृत की गई है। जिसके लिए हितग्राहियों के खाते में 2889 करोड़ रूपए अंतरित किए जाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना मध्य प्रदेश के 197 नगर निकाय के हितग्राहियों को प्राप्त होगी। जिसके लिए हितग्राहियों को ढाई लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

राजधानी भोपाल में राज्य शासन द्वारा हितग्राहियों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। दरअसल 2 साल में 14000 लोगों को उनके घर बनवा कर दिए जाएंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 साल में 14000 से अधिक मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोकता, 12 नंबर बस स्टॉप, गंगा नगर, श्याम नगर, मालीखेड़ी, भानपुर, बाग मुगालिया में आवासीय परियोजना के तहत आवास का निर्माण किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi