भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है।मध्यप्रदेश के पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत रीवा से इतवारी जाने वाली ट्रेनों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग व ऑटो सिग्नलिंग के काम के चलते रद्द कर दिया है। होगा। 25 जुलाई को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 11754 इतवारी-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द इतनी बढ़ेगी सैलरी, मिलेगा प्रमोशन का भी लाभ, जानें अपडेट
जबलपुर से रवाना होने वाली तीन गाडियों जबलपुर-पुणे, जबलपुर-कोयम्बटूर और रीवा-जबलपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेनों अब सितंबर तक चलाया जाएगा, पहले यह जुलाई तक ही चलाई जानी थी। जबलपुर से हर शुक्रवार को कोयम्बटूर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 02198 अब 29 जुलाई को चलने वाली थी, इसे अब 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा।
कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द इतनी बढ़ेगी सैलरी, मिलेगा प्रमोशन का भी लाभ, जानें अपडेट
इसके अलावा रीवा स्टेशन से चलकर सतना, कटनी, जबलपुर से इटारसी होकर प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली रीवा मुंबई गाडी संख्या 02187 भी 28 जुलाई तक चलनी थी। अब यह ट्रेन 29 सितम्बर तक चलेगी। वहीं मुंबई से आने वाली 30 सितम्बर तक निरंतर जारी रहेगे।वहीं कोयम्बटूर से जबलपुर आने वाली ट्रेन 3 अक्टूबर और जबलपुर से पुणे जाने वाली ट्रेन अब 25 सितम्बर तक चलेगी। वहीं पुणे से आने वाली ट्रेन 26 सितम्बर तक चलाई जाएगी।
25 जुलाई से इन ट्रेनों के बढेंगे फेरे
- ट्रेन 09013 ऊधना-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 26 जुलाई तक प्रति मंगलवार को ऊधना और ट्रेन 09014 बनारस-ऊधना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई तक प्रति बुधवार बनारस से चलेगी।
- ट्रेन 09007 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस 28 जुलाई तक प्रति गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। ट्रेन 09008 भिवानी-बोरीवली स्पेशल एक्सप्रेस 29 जुलाई तक प्रति शुक्रवार भिवानी से चलेगी।
- गाडी संख्या 09067 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अब 25 जुलाई तक प्रति सोमवार बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। ट्रेन 09068 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 26 जुलाई तक प्रति मंगलवार उदयपुर सिटी से चलेगी।
- ट्रेन 09185 मुंबई सेंट्रल-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस 30 जुलाई तक प्रति शनिवार मुंबई सेंट्रल से और ट्रेन 09186 छपरा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 31 जुलाई तक प्रति रविवार को छपरा से चलेगी।
9 अगस्त से गौरव ट्रेन चलेगी
- अगस्त में आईआरसीटीसी दक्षिण भारत की यात्रा करवाने के लिए भारत गौरव ट्रेन शुरू करने जा रहा है।
- यह ट्रेन 9 अगस्त को साउथ इंडिया टूर के लिए रवाना की जाएगी और 13 दिनों की इस यात्रा में हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तंजौर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम और श्रीसेलम (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) के महत्वपूर्ण मंदिरों व स्मारकों का भ्रमण व दर्शन कराएगी।
- इस ट्रेन को मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी व नागपुर रेलवे स्टेशनों पर हाल्ट की सुविधा दी गई है।
- इस पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7000 किमी की यात्रा पूरी की जाएगी।