MP : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 40 कर्मचारी बर्खास्त, 101 का वेतन काटा, 2 निलंबित, 8 को नोटिस जारी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश में अधिकारी कर्मचारियों (MP Employees-Officers) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। 8 को नोटिस जारी करने के अलावा 2 को सस्पेंड (suspend) किया गया है। दरअसल मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मीटर रीडिंग (meter reading) में लापरवाही बरतने पर सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कार्य क्षेत्र में कार्य 40 मीटर वाचक को ड्यूटी से अलग कर दिया गया। इसके अलावा 101 कर्मचारियों के 3 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

इतना ही नहीं सेवा प्रदाता विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 53 मीटर वाचक को कार्य में लापरवाही पर पहले भी चेतावनी जारी की गई थी। बता दे कि गलत मीटर रीडिंग सहित रीडिंग लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। कंपनी कार्यक्षेत्र में होशंगाबाद के 6, मुरैना की चार, हरदा के 3 सीहोर के 2, भोपाल के 5, ग्वालियर के दो, राजगढ़ के दो, शिवपुरी में दो, विदिशा में एक और गुना में तीन सहित रायसेन में 6 मीटर वाचक को ड्यूटी से अलग कर दिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi