MP : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पीठासीन अधिकारी-शिक्षक सहित 8 निलंबित, 9 को नोटिस जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में अधिकारी कर्मचारियों (MP Employees) पर निलंबन (Suspend) का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही लापरवाही को देखते हुए इनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई रीवा (Rewa) जिले में की गई है। रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प पीठासीन अधिकारी महेश प्रसाद शर्मा सहायक वर्ग 1 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक महेश शर्मा पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए नशे की हालत में मतदान दल के अन्य सदस्यों से गाली गलौज कर रहे थे। वही नशे की हालत में मतदान केंद्र पहुंचने पर सहायक वर्ग 1 के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिवेदन में दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi