MP : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 4 ग्राम पंचायत सचिव सहित 9 अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

mp news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों (Employees) के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल सीधी मामले में इंटरनेट मीडिया पत्रकारों के अर्धनग्न तस्वीर वायरल (viral) होने के बाद एसपी मुकेश यादव ने सीधी और अमिलिया के थाना प्रभारी को निलंबित (suspend) कर दिया है। साथ ही इन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।

दरअसल 2 अप्रैल को फर्जी फेसबुक आईडी मामले में सिटी कोतवाली नीरज कुदेर नाट्य समिति को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। 10 से अधिक संख्या में लोग कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद इन्हें लॉकअप में डाल दिया गया और इनकी अर्धनग्न तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इस मामले में सीएम ने डीजीपी सहित अनेकों जवाब तलब किया। जिसके बाद डीजीपी के निर्देश पर रेडियो एसपी अमित सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। जहां जांच के बाद सिटी कोतवाली प्रभारी सीधी मनोज सोनी और अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया गया। वहीं जांच के आदेश स्थानीय स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi