शासकीय कार्य में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, कनिष्ठ यंत्री-शिक्षक सहित 8 निलंबित, 86 को नोटिस जारी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP में इन दिनों लापरवाही पर बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल लापरवाह अधिकारी कर्मचारी (negligent officer employee) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी बीच आगर मालवा में बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल विद्युत वितरण कंपनी के अंदर आने वाले एसटीसी के आगर उप संभाग के पदस्थ कनिष्ठ यंत्री अमित पाटीदार को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। इसके अलावा 85 कर्मचारियों को नोटिस (Notice) जारी कर जवाब मांगा गया है।

एसटीसी आगर में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री पाटीदार पर 6 महीने पहले गंभीर आरोप लगाए गए थे। अमित पाटीदार पर 3 वर्षों से विवाह की सामग्री ठेकेदार को बेचने फर्जी कर्मचारी दर्शा कर उनका वेतन निकाले जाने और रिश्तेदारों के नाम पर लेबर में बिल बना कर भुगतान करने संबंधित ठेकेदार से राशि लेने के बाद ही ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण दिए जाने और अनियमितता जैसी शिकायत पाई गई थी। जिसके बाद इन शिकायतों की जांच के लिए टीम गठित की गई थी।वहीं टीम की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद गंभीर अनियमितता पाए जाने के साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi