Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- अप्रैल-मई में संचालित होगी कई योजनाएं, आमजन को होगा लाभ, बढ़ाई गई राशि

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) एक बार फिर से प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। दरअसल 21 अप्रैल से प्रदेश में कन्या विवाह योजना (kanya vivah yojana)की शुरुआत की जाएगी। इसकी घोषणा सीएम शिवराज ने की। बता दे कि पहले इसकी राशि ₹52000 थी जिसे बढ़ाकर ₹3000 किया गया। इसके साथ ही अब कन्या विवाह योजना के तहत वीडियो को ₹55000 मिलेंगे।

2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस (ladli laxmi divas) मनाने की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि अब लाड़ली लक्ष्मी को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके उच्च शिक्षा के लिए जितनी भी फीस होगी। उसकी अदायगी राज्य सरकार करेगी साथी बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाने की अपील की है। सीएम शिवराज ने कहा कि यदि समाज शराब बंदी करने का संकल्प लें तो सरकार भी शराब की दुकान बंद कर सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi