शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, प्राधिकरण होंगे तैयार, 20 करोड़ रुपए होगी मेगा प्लान की बजट, 52 जिलों को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने एक बार फिर से MP के लिए बड़ा फैसला लिया। दरअसल प्रदेश में पानी की समस्या (water problem) को बदलने और पानी सहेजने के लिए बड़ा फैसला लिया गया। इसके लिए तालाब से जुड़े सारे कार्य को प्राथमिकता देने के साथ सरोवर प्राधिकरण (lake authority) बनाए जाएंगे। इसकी मॉनिटरिंग (monitoring)  भी की जाएगी। नए तालाब बनने से लेकर तालाब की मरम्मत तक के सारे काम सरोवर प्राधिकरण के तहत होंगे।

जानकारी देते हुए महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सरोवर प्राधिकरण ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत काम करेगा। इसके गठन से जुड़ी समस्याएं और प्रक्रियाओं के नियम बनने के बाद इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा। इसमें पस्ता बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा प्रदेश में बाकी निर्माण और मॉनिटरिंग एजेंसी जिस तरह काम करती है। वैसे ही सरोवर प्राधिकरण का कार्य पूरा होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi