MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए अपडेट, उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जारी, इन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक, अप्रैल में आएंगे नतीजे

इस बार एमपी बोर्ड ने 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय और बारहवीं के छात्रों को रसायनशास्त्र (Chemistry) में बोनस अंक देने का फैसला किया है, इसके अलावा गणित में चार प्रश्नों के उत्तर में गलती होने पर भी विद्यार्थियों द्वारा अन्य विधि से सही हल किए जाने पर भी अंक प्रदान करने के किए जाएंगे।

Pooja Khodani
Published on -
MP Board

MP Board Exam 10th-12th Result 2024 : मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। परीक्षा खत्म होते ही दूसरे चरण का उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी शुरू हो गया है। 22 फरवरी से शुरू हुए मूल्यांकन कार्य में अब तक 50% उत्तरपुस्तिकाएं जांची जा चुकी है। संभावना है कि मार्च अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह तक मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा और 15 से 20 अप्रैल तक नतीजे जारी तक दिए जाएंगे।इसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in mpresults.nic.in पर रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स एंटर करके नतीजों की जांच सकेंगे।

MP Board- इन विषयों में छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

  • नतीजों से पहले एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय और बारहवीं के छात्रों को रसायनशास्त्र (Chemistry) में बोनस के दो अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा गणित में चार प्रश्नों के उत्तर में गलती होने पर भी विद्यार्थियों द्वारा अन्य विधि से सही हल किए जाने पर भी अंक प्रदान करने के किए जाएंगे।
  • इसके साथ ही केमिस्ट्री के सेट A का प्रश्न पाठ्यपुस्तक से बाहर से प्रश्न पूछे जाने के कारण एक बोनस अंक मिलेगा। अंग्रेजी माध्यम में अनुवाद की त्रुटि होने के कारण प्रश्न के अर्थ बदल जाएगा, ऐसे में विद्यार्थियों को एक अंक का बोनस मिलेगा। बोर्ड ने अब इन पेपरों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को त्रुटि सुधार कर कॉपी जांचने के निर्देश दिए हैं।
  • गणित में सेट ए का उत्तर क्रमांक 10, सेट बी में उत्तर क्रमांक 15, सेट सी में उत्तर क्रमांक 7 व सेट डी में उत्तर क्रमांक 13 के आदर्श उत्तर में त्रुटि सुधार किया गया है। इसी तरह 12वीं के सात विषयों के आदर्श उत्तर में त्रुटि सुधार कर मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए हैं,  ऐसे में तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे।
  • ध्यान रहे जो कमेटी प्रश्न पत्र सेट करती है उनके द्वारा उसे सील कर दिया जाता है। किसी को भी उस प्रश्न पत्र को देखने की इजाजत नहीं होती है। जब बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो जाती हैं तो समिति द्वारा सेट किए गए प्रश्न पत्र की जांच की जाती है कि प्रश्न पत्र में कोई प्रश्न गलत तो नहीं या फिर कोई प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर का तो नहीं है अगर प्रश्न पत्र में कोई भी गलती पाई जाती है तो बच्चों को उसे प्रश्न के लिए बोनस अंक दिए जाते हैं।

MP Board – ऐसी है कॉपियों के मूल्यांकन की जांच व्यवस्था 

  • इस बार प्रदेश के 10वीं व 12वीं के करीब 17 लाख विद्यार्थियों की करीब 1 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। मंडल ने उत्तरपुस्तिका जांचने में करीब 25000 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। 12वीं की कापी जांचने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है, ताकि परिणाम घोषित होने के बाद उत्तीर्ण विद्यार्थी कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकें।
  • मूल्यांकनकर्ताओं को 10वीं की प्रति कापी जांचने पर 15 रुपये और 12वीं की 16 रुपये मिलेंगे। एक शिक्षक अधिकतम 30 या 45 उत्तरपुस्तिका ही जांचेंगे।
  • अगर किसी विद्यार्थी के जीरो या 99 अंक आएंगे तो उसकी उत्तरपुस्तिका तीन बार जांची जाएगी। विषय शिक्षक के बाद उप मुख्य परीक्षक व मुख्य परीक्षक भी इनकी कॉपियों को जांचेंगे।
  • आंसरशीट इवैल्युएशन गाइडलाइन के तहत कॉपी चेकिंग में गलती करने वाले टीचर्स को सजा मिलेगी।
  • अगर उन्होंने मूल्यांकन में गलती जैसे नंबर कम या ज्यादा दिए, तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। जितने भी नंबर कम या ज्यादा होंगे, उनके लिए हर एक नंबर पर मूल्यांकन फीस में से 100 रुपये काट लिए जाएंगे।
  • यदि उत्तर गलत है, तो शून्य देने के लिए क्रास के साथ शून्य चढ़ाना भी होगा। वहीं जो भी शिक्षक ठीक से मूल्यांकन नहीं करेगा, तो उसे हटा दिया जाएगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News