MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, इस तरह होगा कॉपियों का मूल्यांकन, जाने नई अपडेट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, इस तरह होगा कॉपियों का मूल्यांकन, जाने नई अपडेट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में MP Board 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा (Board exam) शुरू कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के साथ ही रिजल्ट भी जल्द घोषित घोषित किए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर लिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा 30000 शिक्षकों की एक Team तैयार की गई है, जो एक और कॉपियों का मूल्यांकन (Evaluation) करेंगे। माना जा रहा है कि मूल्यांकन परीक्षा खत्म होने के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मूल्यांकन केंद्रों पर मोबाइल को पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के छात्रों की कॉपियों के मूल्यांकन के अंक भी ऑनलाइन भेजे जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर के करीब 30000 शिक्षक कॉपियों की जांच करेंगे। इस दौरान 18 लाख छात्रों की एक करोड़ कॉपियों की जांच की जाएगी। साथ ही उसका मूल्यांकन कर अंक ऑनलाइन माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मंडल को सौंपे जाएंगे। वहीं इस दौरान मूल्यांकन केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।

जानकारी के मुताबिक प्रति कॉपी चेक करने पर ₹12 और हाई सेकेंडरी की कॉपी पर ₹13 जांचकर्ता को उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि इसके साथ ही शिक्षा मंडल द्वारा मूल्यांकनजांचकर्ता को प्रतिदिन आने जाने का भत्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। मूल्यांकन कार्य सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और 1 दिन में शिक्षक न्यूनतम 30 और अधिकतम 45 कॉपियों की जांच करेंगे।

Read More : इस साल आयोजित हो सकता है “गेर” रंगपञ्चमी उत्सव, दो साल बाद इंदौर में फिर होगी रंगों की बौछार

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू कर दी गई है। वहीं कॉपियों का मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। मूल्यांकन जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए Bhopal समन्वय संस्था मॉडल स्कूल टीटी नगर को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ऐसे छात्र, जिसे एक भी नंबर ना मिला हो और ऐसे छात्र जिसे 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया हो उनकी कॉपी की जांच दोबारा की जाएगी। इसके साथ ही मूल्यांकन केंद्र के अंदर प्रवेश करने के बाद शिक्षक को बाहर जाने नहीं दिया जाएगा।

10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर कोई चर्चा नहीं है लेकिन सूत्रों की माने तो दसवीं बारहवीं के छात्रों के मूल्यांकन March के पहले सप्ताह से शुरू होने के बाद अंक ऑनलाइन आने से रिजल्ट बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसके साथ ही साथ परीक्षा शुरू होने का मूल्यांकन भी जल्द शुरू किए जा रहे हैं। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।