MP Board : ऑफलाइन होगी 12वीं की परीक्षा, ऐसे होंगे नियम और पैटर्न

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लॉकडाउन (lockdown)  और कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) के बीच प्रदेश में MP Board 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम (offline mode) से संचालित की जा सकती है। दरअसल MP Board 12वीं की परीक्षा को लेकर जून के पहले सप्ताह में बड़ा फैसला लिया जाएगा। यह तो तय है कि परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी जबकि परीक्षा जुलाई महीने में संचालित करवाई जाएगी।

इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (indar sing parmar) ने कहा कि 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। इसके लिए विभाग द्वारा परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा रही है। खाका लगभग तैयार हो चुका है। जून के पहले सप्ताह में बैठक के बाद परीक्षा के पैटर्न अवधि सहित प्रश्न पत्रों को लेकर बड़ा निर्णय लिया जाएगा। इतना ही नहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यह भी कहा 12वीं की परीक्षा में सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। परमार का कहना है कि CBSE द्वारा 1 जून को टाइम टेबल घोषित करने का इंतजार किया जा रहा है। CBSE और MP Board की परीक्षा खत्म होने में 1 सप्ताह से ज्यादा का समय नहीं रखा जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi