भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा MP Board 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़े निर्देश दिए गए है। दरअसल एमपी बोर्ड ने छात्रों को आखरी मौका दिया है। 28 मई तक यदि उनके द्वारा दस्तावेज (document) जमा नहीं किया गया तो उनकी बोर्ड परीक्षा निरस्त (exam cancel) कर दी जाएगी। बता दे कि अभी तक 700 छात्रों के दस्तावेज अपलोड नहीं किए गए हैं। जिसके कारण 10वीं और 12वीं के परीक्षा के परिणाम (exam result) घोषित नहीं किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक बार फिर से 28 मई का समय दिया गया। 4 दिन के भीतर यदि छात्रों द्वारा यह काम पूरा नहीं किया जाता है तो उन्हें झटका लगेगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल का कहना है कि सीबीएसई सहित दूसरे Board के करीब 700 से अधिक छात्रों ने पात्रता दस्तावेज जमा नहीं किए हैं। इसके अलावा भी मध्य प्रदेश बोर्ड के कुछ क्षेत्रों के स्कूलों ने आंतरिक मूल्यांकन के अंक तक Board को नहीं भेजे हैं। जिसके कारण से छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। जिसके लिए छात्रों को एक अंतिम मौका दिया गया है। वहीं स्कूलों को भी छात्रों के दस्तावेज और आर्थिक मूल्यांकन के अंक जमा करने के लिए 4 दिन का समय दिया गया है। बता दे 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे।
MP नगरीय निकाय चुनाव पर नई अपडेट, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए बड़े निर्देश, इस समय तक होगा मतदान
वही माध्यमिक शिक्षा मंडल की माने तो 10वीं और 12वीं के छात्रों को जल्दी अंकसूची का वितरण कर दिया जाएगा। साथ ही यदि किसी छात्र को अंकसूची में किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि देखने को मिलती है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के दिन से 3 महीने की अवधि तक के छात्रों से निशुल्क व्यवस्था से ठीक करा सकते हैं। हालांकि 3 महीने के बाद किसी प्रकार का सुधार न कराने वाले छात्र-छात्राओं को सुधार कराने के लिए शुल्क आवेदन देना होगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 42000 विद्यार्थियों द्वारा पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन किया गया है। दरअसल छात्रों की शिकायत है कि उन्हे कम अंक दिए गए हैं। जिसके बाद नाराज छात्र ने रिजल्ट घोषित होने के 20 दिन के अंदर 10वीं और 12वीं के 42000 छात्रों ने आवेदन किए हैं। जिसमें 10वीं के 27000 सहित 12वीं के 15000 छात्र शामिल हैं।