MP Board : 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम पर बड़ी अपडेट, इस दिन जारी हो सकते हैं रिजल्ट, मूल्यांकन का कार्य पूरा

mp board 10th-12thresult

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्दी एमपी बोर्ड (MP Board) 10वीं 12वीं के रिजल्ट (result) की घोषणा की जाएगी। इसके लिए कार्य तेजी पर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अधिकारी को निर्देश दिए जा चुके हैं। रिजल्ट 25 से 30 अप्रैल के बीच जारी किए जाने की उम्मीद है। हालांकि अभी भी शिक्षा विभाग (MPBSE) द्वारा इसकी घोषणा नहीं की गई।

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रा ऑफिशल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। वही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की मार्कशीट (marksheet) छात्रों को स्कूल से उपलब्ध होगी। बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी। नई अपडेट के मुताबिक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक ही दिन जारी होंगे। इससे पहले रिजल्ट जारी होने के लिए प्रदेश भर के सभी टॉपर्स को भोपाल बुलाकर सम्मानित किया जाता था। हालांकि इस बार करो ना खत्म होने की वजह से माना जा रहा है कि वह फिर सीटों पर छात्रों को भोपाल बुलाया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi