भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) में परीक्षाओं (Exam) का दौर शुरू हो गया है। दरअसल एक तरफ जहां MP Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं अब राज्य शिक्षा केंद्र (राज्य शिक्षा केंद्र ) द्वारा शासकीय और निजी स्कूलों में कक्षा 5वी से 8वीं तक के टाइम टेबल (Time table) जारी कर दिए गए हैं। दरअसल 1 अप्रैल 2022 से पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्रों की सुविधा के लिए यहां पर टाइम टेबल की कॉपी उपलब्ध कराई जा रही है।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित होंगी। हालांकि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं में ही इस परीक्षा को शामिल किया जाए इसे वोट परीक्षाएं नहीं माना जा सकता है।
भिंड : अटेर में डकैतों के मूवमेंट होने पर सर्चिंग पर उतरी अटेर व सुरपुरा पुलिस
बता दे कि कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से मध्यप्रदेश में ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी। जहां छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और घर पर परीक्षाएं आयोजित कर अंक प्रदान किए गए थे। 21 मार्च 2022 को कक्षा पांचवी और आठवीं के प्रोजेक्ट संबंधित विषयों के छात्रों को प्रदान की जाएगी
इस संबंध में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित स्कूल और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वहीं 5वी-8वीं वार्षिक परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से आयोजित होकर 11:30 बजे तक संचालित की जाएगी।