MP Board : 10वीं-12वीं परीक्षा में होंगे कई महत्वपूर्ण बदलाव, छात्रों के लिए जानना आवश्यक, फॉर्म की अंतिम तिथि पर आई बड़ी अपडेट

mp board mpbse

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। MP Board 10वीं 12वीं परीक्षा वर्ष 2022-23 के लिए बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (Last date) की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही वर्ष 2022-23 में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। जिससे छात्रों को जहां लाभ मिलेगा। वहीं विभाग के अतिरिक्त खर्च और मेहनत पर भी अंकुश लगेगी।

बता दें कि वर्ष 2022-23 तक के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि की घोषणा कर दी गई है। अंतिम तिथि के 1 सप्ताह बाद छात्रों के लिए डमी प्रवेश पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की मानें तो यदि छात्र परीक्षा फॉर्म में किसी भी तरह की गड़बड़ी करते हैं तो डमी प्रवेश पत्र से उसके मिलान हो सकेंगे और निर्धारित तिथि से पूर्व छात्र अपने एडमिट कार्ड में संशोधन करा सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi