MP Board : 10वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, इस योजना में हुए महत्वपूर्ण संशोधन, जानें किस तरह मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
mp board mpbse

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड 10वीं के छात्रों (MP board 10th students) के लिए बड़ी अपडेट है। मध्यप्रदेश (MP) में एक तरफ जहां स्कूल शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार नित नए प्रयोग कर रही है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) और माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) के बीच कई मुद्दों पर असहमति छात्रों के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ माना जा रहा है। दरअसल इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल स्कूल शिक्षा विभाग के बीच असहमति MP board बेस्ट ऑफ फाइव योजना पद्धति (Best of five planning method) को लेकर है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बेस्ट ऑफ फाइव को समाप्त करने का प्रस्ताव जहां राज्य शासन को भेजा जा चुका है। वही इस मुद्दे पर अभी भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो वह भी मध्यप्रदेश के शैक्षणिक सत्र में बेस्ट ऑफ फाइव योजना को छात्रों के अधर भविष्य के रूप में देख रहे हैं। दरअसल मध्यप्रदेश में अब कक्षा 10वीं में परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए छात्रों को अंग्रेजी और गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों में छूट देना शुरू कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi