MP Board: 6वीं-12वीं तक खुलेंगे स्कूल, अभिभावकों की सहमति पत्र जरुरी, SOP का पालन अनिवार्य

mp board

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) के बीच प्रदेश के MP Board के सभी सरकारी (government) और निजी स्कूलों (schools) को खोलने के लिए राज्य सरकार (shivraj government)  ने हरी झंडी दे दी है। इस सबके बीच अभिभावक (parents) अभी पशोपेश में है कि वह अपने बच्चो को स्कूल भेजेंगे या नही। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना को लेकर MP Board के स्कूल बच्चो की सुरक्षा गारंटी लेता है। तब हम सोचेंगे। वही जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर SOP पालन के सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए है।

6वीं से 12वीं तक खुलेंगे स्कूल


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi