Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

Menstrual Leave पर MP Breaking News की वीमेन पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज की महिलाओं के साथ खास चर्चा, व्यापकता से इस विषय को उठाने की अपील

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक सकारात्मक बदलाव कई नवीन बदलाव की कहानी गढ़ता है। वैसा ही एक सकारात्मक कदम मीडिया संस्थान एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ (MP Breaking News) द्वारा उठाया गया है। स्त्रीहित सहित महिला कर्मचारियों (Women employees) के लिए समाज के प्रोटोकॉल को संशोधित करते हुए महिलाओं को महीने में 2 दिन पीरियड लीव (menstrual leave) दिए जाने की घोषणा की गई है एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ के इस निर्णय को एक तरफ जहां समाज के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा सराहा गया है। वहीं दूसरी तरफ मीडिया संस्थान (Media Organisation) अन्य जगहों पर भी इस बदलाव की अपेक्षा करता है। इसी बीच इस बदलाव की सूत्रधार रहीं श्रुति कुशवाहा (shruty Kushwaha) द्वारा भोपाल के विमेन पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज (Women Polytechnic Government College) में इस विषय पर चर्चा की गई।

Menstrual Leave पर MP Breaking News की वीमेन पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज की महिलाओं के साथ खास चर्चा, व्यापकता से इस विषय को उठाने की अपील


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi