MP Budge session 2025 : 10 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है।पहले दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण होगा। 11 मार्च को राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी। 12 मार्च को वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मोहन यादव सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी।
इस बार का बजट चार लाख करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है।इसमें मोहन सरकार का किसान, युवा और महिलाओं पर विशेष फोकस रहेगा। इसके अलावा 2028 उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए विशेष प्रावधान किए जा सकते है। खास करके इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच किसानों, रोजगार, भ्रष्टाचार, परिवहन घोटाले जैसे कई मुद्दों पर जमकर बहस होने की संभावना है।

10 से 24 मार्च तक चलेगा मध्य प्रदेश का बजट सत्र
- मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलना प्रस्तावित है। इस सत्र में नौ बैठकें होंगी। बजट सत्र के दौरान सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी।
- सत्र के दौरान छह दिन अवकाश रहेगा।सत्र में 14 से 16 मार्च तीन दिन होली का अवकाश रहेगा। इसके बाद 19 मार्च को रंगपंचमी का अवकाश और 22 और 23 मार्च को शनिवार और रविवार के चलते अवकाश रहेगा।
- विधायक सदन में इस बार 2900 सवाल विधानसभा में उठाए हैं। इनमें से 1785 से ज्यादा सवाल ऑनलाइन और करीब 1154 सवाल ऑफलाइन हैं। ये सवाल विभिन्न विभागों से संबंधित हैं, जिनका जवाब विधायकों को पहले ही भेजा जा रहा है।
- इसमें 1448 तारांकित (वह प्रशन जिसका उत्तर सदस्य सदन में मौखिक रूप में देना चाहता है) और 1491 सवाल अतारांकित (ऐसे प्रशन जिनका उत्तर सदस्य लिखित रूप में सदन में रखे जाते हैं) हैं।
इन मुद्दों पर आमने सामने होंगे सत्ता पक्ष विपक्ष
- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोबाइल नंबर जारी कर जनता अपील की है कि यदि घोटाले, अपराध, दलितों पर अत्याचार, माफिया राज से जुड़े मामले के कोई भी सबूत उनके पास कोई सबूत है तो वह भेजें, ताकि इसे विधानसभा के पटल पर उठाए जा सके। मुद्दे उठाने के लिए लोग फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग, दस्तावेज या अन्य कोई भी प्रमाण सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करा सकते है।
- खबर है कि कांग्रेस इस सत्र में सरकार को भ्रष्टाचार, सौरभ शर्मा, परिवहन घोटाला, अपराध, दलितों पर अत्याचार, घोटालों और माफिया राज जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना रही है। कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के मुताबिक कांग्रेस द्वारा ” आदिवासी, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।
- 9 मार्च को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।। इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे।