आंगनबाड़ी सहित महिला उद्यमियों के लिए सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, मिलेगा लाभ, अधिकारियों को निर्देश

shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल तेजस्विनी समूह के लिए अब E-Voucher माध्यमों का उपयोग किया जाएगा। MP की योजनाओं के लिए ई-वाउचर माध्यम की घोषणा की जा रही है। दरअसल बीते दिनों छात्रों को बांटने वाली साइकिल के लिए भी सीएम शिवराज ई-वाउचर जैसे योजना की बात कही थी। वहीं तेजस्विनी समूहों के भुगतान के लिए भी वाउचर की व्यवस्था की जाएगी।

वहीं महिलाओं के लिए संचालित की जाने वाली कई योजनाओं के लिए सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में महिला हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए परियोजना प्रकोष्ठ का गठन भी प्रस्तावित है। जिस पर जल्दी ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी साथ ही नारी सम्मान को उसके लिए 100 करोड़ से अधिक राशि का प्रावधान भी किया गया। जिसका लाभ उन्हें दिया जाएगा ।ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन को लेकर भी सीएम शिवराज ने अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi