MP: मंत्रियों सहित अधिकारियों को सीएम शिवराज के बड़े निर्देश- कार्य में ना हो देरी, डेशबोर्ड होगा अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) द्वारा मंत्री और अधिकारियों (MP Officers) की बैठक ली गई। इस बैठक में सीएम शिवराज ने मंत्रियों (ministers) और अधिकारियों को बढ़ने देती है। सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार हमारे हिसाब से चलेगी। इस में दिक्कत पैदा करने वाले को बदलने में हमें देर नहीं लगेगी। इसके साथ ही साथ बैठे हुए सीएम शिवराज ने अधिकारियों और मंत्रियों को बड़ी निर्देश दिए हैं।

1 घंटे चली इस बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों से लेकर गरीबों तक के पैसे उनके खाते में भेजें। इसके अलावा उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि नल से जल योजना भली-भांति पालन होना चाहिए। ऐसा ना हो कि ना लग गया लेकिन उसमें पानी नहीं पहुंचा हो। राशन माफिया पर भी किसी भी तरह की रहम नहीं बरती जाएगी। CM शिवराज ने सबसे लेजा अपनाते हुए कहा कि जो भी लोग शासकीय योजना का पैसा खा रहें, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi