MP: सीएम शिवराज ने प्रदेश की बेटियों-महिलाओं के लिए की बड़ी घोषणा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -
MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) इंदौर, MP के किला मैदान स्थित अनुसूचित जाति-जनजाति पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास (Post Matric Girls Hostel) पहुँचे। यहाँ उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण किया। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने छात्राओं के साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह, राज्य आपदा प्रबंधन समिति सदस्य डॉ. निशांत खरे सहित अधिकारी भी मौजूद थे।

सीएम शिवराज ने छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनी। छात्राओं ने छात्रावास में लाइब्रेरी, कम्प्यूटर और ऑनलाइन कोचिंग की आवश्यकता बताई। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए कि यहाँ लाइब्रेरी स्थापित की जाए। कम्प्यूटर की व्यवस्था की जाए। साथ ही ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।

 MP College : विश्वविद्यालय को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, MBBS सहित इन छात्रों को मिलेगा लाभ, बैठक में बड़ा निर्णय

सीएम शिवराज ने इस अवसर पर कहा कि बेटी वरदान है। राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है। अधिक से अधिक बेटियाँ शिक्षित हो इसके लिए कम्प्यूटर अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। सरकार द्वारा स्कूल जाने के लिए बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराई गई है। लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। उच्च शिक्षा में मदद के लिए गाँव की बेटी योजना चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार नए आश्रम और छात्रावास खोले जा रहे हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों, विशेषकर बेटियों को मैं बहुत प्यार करता हूं। जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तब बेटियों की पढ़ाई 5वीं, 8वीं तक छूट जाती थी। इसलिए मैंने स्कूलों को अपग्रेड करने के साथ ही बेटियों को मुफ्त साइकिल देना शुरू किया, जिससे वह दूसरे गांव जाकर पढ़ाई कर सकें। मेरी बेटियां आगे बढ़ें, प्रदेश-देश का नाम रोशन करें, इसके लिए हमने कई योजनाएं शुरू की हैं। शासकीय सेवाओं में भी 30-50% तक बेटियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था मैंने की है। आप स्टार्टअप जैसे माध्यमों से स्वरोजगार भी कर सकती हैं। नए विचारों से बेहतर शुरुआत कर सकती हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कन्याओं के विवाह की व्यवस्था भी की गई है। बेटियों को रोजगार देने की व्यवस्था भी सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लेकर शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत तथा पुलिस में 30 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News