MP College : 50 फीसद सीट पर हुए प्रवेश, दो राउंड की काउंसलिंग के बाद भी 27 हजार सीटें खाली

mp school student

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कॉलेज (MP College) में निजी और सरकारी कॉलेजों में काउंसलिंग (counseling) की प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रदेश के 150 निजी और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में 55,000 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसके लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग अब तक कुल 18,000 एडमिशन हुए हैं। दूसरे राउंड में विभाग द्वारा 20,600 सीटें आवंटित की गई है। जिसमें से अभी तक 50 फीसद सीट पर भी विद्यार्थी नहीं मिले हैं।

बता दें कि दूसरे राउंड के काउंसलिंग शनिवार को समाप्त हो गई। इसके साथ ही साथ कॉलेज लेवल पर होने वाली काउंसलिंग के लिए तिथि निश्चित कर दी गई है। 24 और 25 अक्टूबर को दूसरे लेवल पर कॉलेज लेवल पर होने वाली काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi